Ravindra Jadeja joins BJP: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। भाजपा विधायक और जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है। रिवाबा ने पार्टी के नए सदस्य के रूप में उनकी तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया है। इसके साथ ही ट्वीट में जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रिवाबा ने भाजपा सदस्यता कार्ड के साथ अपनी भी तस्वीर साझा की है। बता दें कि रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया है।