'Cryptocurrency बेहद खतरनाक है' जानिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसा क्यों कहा!

Finance Minister निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी का सबसे बड़ा खतरा यह है कि इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने के लिए हो सकता है

अपडेटेड Apr 19, 2022 पर 12:06 PM
Story continues below Advertisement
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को अमेरिकी पहुंचीं। उन्होंने आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टिना जार्जिवा की तरफ से आयोजित एक पैनल डिस्कशन में भी हिस्सा लिया।

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर सरकार के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। क्रिप्टोकरेंसी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस बारे में सोमवार को संकेत दिया। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के खतरों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी का सबसे बड़ा खतरा यह है कि इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने के लिए हो सकता है।

आईएमएफ के एक कार्यक्रम के दौरान सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल मनी लाउन्डरिंग के लिए भी हो सकता है। उन्होंने कहा, "यह दुनिया के सभी देशों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। मनी लाउन्डरिंग के साथ ही इसका इस्तेमाल टेरर फाइनेंसिंग के लिए हो रहा है।"

वित्त मंत्री ने कहा, "मेरा मानना है कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल वाला रेगुलेशन ही समस्या का हल है। इसे बहुत ज्यादा सक्षम होना होगा। यह टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे होना चाहिए। अगर कोई देश यह सोचता है कि वह चीजों को हैंडल कर सकता है तो उसे सबके साथ मिलकर यह काम करना होगा।"


यह भी पढ़ें : Air travel: घरेलू यात्रियों को RT-PCR टेस्ट जरूरी नहीं, हवाई यात्रा के लिए उमड़े लोग, बन गया ये रिकॉर्ड

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को अमेरिकी पहुंचीं। उन्होंने आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टिना जार्जिवा की तरफ से आयोजित एक पैनल डिस्कशन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने इसमें कहा, "हम ऐसे क्रॉसरोड पर हैं, जहां चीजें तेजी से बदल रही हैं। मैं यह देख सकती हूं कि डिजिटल मनी बहुत बड़ा रोल निभाने जा रही है।"

उन्होंने कहा कि सरकार के रूप में हमने पिछले दशक में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रेमवर्क बनाने पर काफी समय दिया है। हमने डेटा सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी एलिमेंटे्स की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हमने इंडियास्टैक भी बनाया है।

आरबीआई भी डिजिटल करेंसी शुरू करने जा रहा है। उम्मीद है कि इस साल इसकी शुरुआत हो जाएगी। दरअसल, सरकार और आरबीआई दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को लेकर सहज नहीं हैं। सरकार ने कहा है कि वह क्रिप्टो के रेगुलेशन के लिए व्यापक नियम बना रही है। इस बारे में सरकार में कई स्तरों पर व्यापक बातचीत चल रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 19, 2022 11:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।