दिल्ली (Delhi) और राजस्थान (Rajasthan) उन राज्यों में शामिल हैं, जहां इस हफ्ते चक्रवात बिपरजोय (Cyclone Biparjoy) के प्रभाव से बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि चक्रवात बिपरजोय के प्रभाव से दिल्ली में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है। इससे गर्मी से काफी राहत मिलेगी, क्योंकि शहर के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। जबकि मंगलवार को लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया और बुधवार को तेज हवाएं चलीं।