टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का आज दोपहर में वर्ली क्रिमिटोरियम में अंतिम संस्कार हो गया। रविवार 4 सितंबर को एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। साइरस मिस्त्री के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सिर और शरीर के बाकी हिस्सों पर जबरदस्त चोट लगी थी। एक प्रोविजनल ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक साइरस मिस्त्री के सिर पर गंभीर चोट लगी जिसकी वजह से काफी खून बहा। इसके साथ ही उनकी छाती पर भी काफी चोट लगी थी।