Top 20 Stocks Today: डिफेंस खरीद को आसान बनाने के लिए रक्षा मंत्री ने डिफेंस प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2025 को दी मंजूरी है। DPM के तहत 1 लाख करोड़ के रक्षा सामान खरीदे जाएंगे। US FDA के एक्शन के चलते फार्मा शेयरों पर आज खास नजर रहेगी। Dr Reddy’s को Bachupally biologics facility के लिए 5 आपत्तियां मिलीं है। वहीं Alembic Pharma को Panelav फैसिलिटी के लिए क्लीन चिट मिली। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Diamond power औऱ Adani power सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।