Markets : एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने अगस्त में अपने नकदी स्तर में मामूली कटौती की, हालांकि कुल मिलाकर इनका कैश बफर ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। ये इस बात का संकेत हैं कि महंगे वैल्यूएशन और बाजार की भारी वोलैटिलिटी को देखते हुए फंड मैनेजर सतर्कका की रुख बनाए हुए हैं। ACE इक्विटीज के आंकड़ों से पता चलता है कि इक्विटी सेगमेंट में नकदी भंडार जुलाई के 1.57 लाख करोड़ रुपये से मामूली रूप से घटकर अगस्त में 1.49 लाख करोड़ रुपये पर रहा।