PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोलकाता में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन (CCC) का उद्घाटन करने वाले है। PM मोदी रविवार शाम को असम में अपने कार्यक्रमों के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां वह सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम में आयोजित होने वाले संयुक्त कमांडर सम्मेलन में भाग लेंगे। कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा कीं। समर्थकों की भीड़ का अभिवादन करते हुए, PM मोदी ने एक्स पर लिखा, 'आज असम में कार्यक्रमों के बाद, कोलकाता पहुंचा हूं, जहां मैं कल संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा।'