Mahadev Betting App Scam: महादेव बेटिंग ऐप मामले की आंच डाबर ग्रुप तक पहुंच चुकी है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने डाबर ग्रुप के चेयरमैन और ऐप के प्रमोटर समेत 32 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि डाबर ग्रुप (Dabur Group) ने इसे लेकर सफाई दी है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेता साहिल खान, डाबर कंपनी के गौरव बर्मन और मोहित बर्मन समेत बाकी लोगों के खिलाफ आईपीसी की सेक्शन 420,465, 467, 468, 471 और 120 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। बता दें कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल चल रहा है और इस मामले ने सियासी पारा चढ़ा दिया है।
Dabur Group का क्या कहना है?
डाबर ग्रुप ने बयान जारी कर एफआईआर के बारे में ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है। ग्रुप का कहना है कि उसे ऐसी किसी भी एफआईआर की जानकारी नहीं है। ग्रुप ने आगे कहा कि अगर यह जानकारी सच है, तो यह पूरी तरह से तथ्यहीन है और दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रेरित शरारती तत्वों की करास्तानी है। ग्रुप ने सभी आरोपों से इनकार किया है और उम्मीद जताई है कि कानून इस मामले में जल्द ही खुलासा करेगा।
1 अक्टूबर को ED ने फाइल की थी पहली चार्जशीट
इस मामले में एन्फोर्स्मन्ट डिरेक्टरट (ED) ने 1 अक्टूबर को पहली चार्जशीट फाइल की थी। ईडी ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच में यह चार्जशीट फाइल की थी। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी का पूरा कारोबार दुबई से चल रहा था। इसमें ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप के जरिए नए यूजर्स बनाए गए, यूजर आईडी तैयार की गई और कई बेनामी बैंक खाते के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग हुई। इस पूरे मामले का खुलासा एक शादी के चलते हुआ जिसमें भारी खर्च से लोगों का ध्यान गया और फिर इस खेल का खेल खुला।