Defence Expo 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दीसा में एक नए मिलिट्री एयरबेस की आधारशिला भी रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात भारत में रक्षा का केंद्र बनेगा और भारत की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरी गुजरात के दीसा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास नए मिलिट्री एयरबेस की आधारशीला रखते हुए बुधवार को कहा कि यह देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक सूची जारी करेंगे जिनके आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
पढ़ें- पीएम मोदी की बड़ी बातें