अभी दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत भी नहीं हुई, लेकिन हवा की क्वालिटी अभी से खराब होने लगी है। दिल्ली के कई इलाओं में AQI का स्तर 400 के ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या दिल्ली में स्कूल बंद होंगे। राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। बुधवार 23 अक्टूबर को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' केटेगरी में दर्ज किया गया, जो सुबह 7:30 बजे 349 के स्तर पर पहुंच गया था।
