नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर करीब 80 फ्लाइंट्स रद्द होने के बाद एयरलाइनों से हवाई टिकट की कीमतें न बढ़ाने के लिए कहा है। सरकार ने आज 28 जून को एक सर्कुलर जारी कर यह बात कही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने की घटना के बाद टर्मिनल 1 को लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए बंद कर दिया गया है। इसके बाद टर्मिनल 1 की सभी फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 और 3 पर शिफ्ट किया गया है। अधिकारियों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि यह कदम सुबह छत गिरने की घटना के बाद नई दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानों के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी को रोकने के लिए उठाया गया है।