भारी बारिश के बाद शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक वटैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई। रमेश कुमार को उस कार से निकाला गया था, जिस पर एक लोहे की बीम गिरी थी, लेकिन जब उन्हें टर्मिनल के पास मेदांता अस्पताल ले जाया गया, तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 45 साल के व्यक्ति की मौत से उसका परिवार सदमे और शोक में डूब गया है। दिल्ली के रोहिणी में विजय विहार के रहने वाले रमेश अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे, जिसमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। उनके बेटे, रवींद्र की चिंता ये है कि उनके पिता के बिना अब परिवार कैसे चलेगा।