Get App

Delhi Auto Taxi Fare Hike: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर करना होगा महंगा, जानिए कितना देना होगा किराया

Delhi Auto Taxi Fare Hike: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सरकार ने ऑटो-टैक्सी की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऑटो मीटर 25 रुपये की बजाय अब 30 रुपये से शुरू होंगे। वहीं इसके बाद 9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2023 पर 5:15 PM
Delhi Auto Taxi Fare Hike: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर करना होगा महंगा, जानिए कितना देना होगा किराया
एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी किया गया है

Delhi Auto Taxi Fare Hike: बढ़ती महंगाई के बीच दिल्लीवासियों की जेब और ढीली हो सकती है। दिल्ली सरकार ने ऑटो और टैक्सी के किराए में बढोतरी कर दी है। ऑटो का न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़कर अब 30 रुपये से हो गया है। इसके बाद 9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा। इससे पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। ऑटो के किराए में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद अब नॉन एसी टैक्सियों के लिए यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपये के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे।

पहले यह किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी किया गया है। नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि CNG के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

जानिए नई दरों की लिस्ट

मौजूदा समय में वेटिंग चार्ज 30 रुपये है। इसमें 15 मिनट रुकने के बाद 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा। इसके साथ ही अतिरिक्त सामान शुल्क (extra luggage charge) 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है। बता दें कि ऑटो रिक्शा के किराए में आखिरी बार बदलाव 2020 में हुए थे। जबकि टैक्सी के लिए जिसमें काली-पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं। उसमें बदलाव 9 साल पहले 2013 में हुआ था। साल 2020 में सीएनजी का किराया 47 रुपये था। अब यह अक्टूबर 2022 तक बढ़कर 78 रुपये हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें