भारत जल्द ही लेवोनोर्गेस्ट्रेल-बेस्ड इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स को ओवर द काउंटर (OTC) बेचने की इजाजत दे सकता है। इसका मतलब है कि ये गोलियां डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना बेची जा सकेंगी। इन पिल्स को आमतौर पर मॉर्निंग-आफ्टर पिल्स के नाम से जाना जाता है। इस कदम से पूरे भारत में जनरल स्टोर और केमिस्ट शॉप्स पर इन पिल्स की पहुंच काफी बढ़ जाएगी। इस बदलाव से यह गोली दवा कानूनों के शेड्यूल K के तहत आ जाएगी, जो ओवर द काउंटर बिक्री को कंट्रोल करता है।
