दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है। इस कदम से तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है। 2 अक्टूबर को जारी एक बयान के अनुसार दिल्ली सरकार नई गाड़ियां खरीदने वाले उन लोगों को टैक्स में 10-20 फीसदी की छूट देगी, जो अपनी पुरानी गाड़ी को कबाड़ में बदलने का विकल्प चुनेंगे। बयान में कहा गया है कि सीएम आतिशी ने पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है और इसे जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।