दिल्ली-एनसीआर में आज (24 जुलाई 2024) सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिससे दिल्ली वासियों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में सुबह चार बजे से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है। सुबह सुबह ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में काली घटाएं छा गई। दिन में ही अंधेरा हो गया। हालांकि नोएडा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है। कई इलाकों में बादल छाए हुए है। बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। IMD ने बुधवार को भी दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।