Get App

दिल्ली पुलिस ने लॉन्च किया e-FIR ऐप, चोरी होने पर बिना थाने गए दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन FIR

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बुधवार को e-FIR ऐप लॉन्च किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2022 पर 9:35 PM
दिल्ली पुलिस ने लॉन्च किया e-FIR ऐप, चोरी होने पर बिना थाने गए दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन FIR
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बुधवार को e-FIR ऐप लॉन्च किया

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को को एक ई-एफआईआर (e-FIR) ऐप लॉन्च किया, जहां लोग चोरी जैसी घटनाओं के बारे में तुरंत शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस ऐप को बुधवार को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने लॉन्च किया।

अस्थाना ने कहा कि 'e-FIR' ऐप पर चोरी से जुड़े ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने से पुलिस को ऐसे मामलों को जल्दी सुलझाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, "दिल्ली में चोरी की संपत्ति के लिए वेब सुविधाओं के जरिए तत्काल FIR दर्ज कराने से जांच अधिकारियों को पड़ताल और डॉक्यूमेंट से जुड़े दूसरे काम पूरा करने और समय पर मामलों को निपटाने में मदद मिलेगी, जिससे थानों और अदालतों में लंबित मामलों का बोझ कम होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें