Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार को मध्यम बारिश (Rainfall In Delhi) होने के आसार हैं। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-NCR अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया। बारिश के कारण तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।