Plateform Tickets Price: अब डिविजनल रेलवे मैनेजर्स (DRM) प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य को लेकर फैसला नहीं ले सकेंगे। रेल मंत्रालय ने आज 4 नवंबर को डीआरएम की ये पॉवर छीन ली ही और इससे जुड़ा आदेश जारी हो गया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है।
Plateform Tickets Price: अब डिविजनल रेलवे मैनेजर्स (DRM) प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य को लेकर फैसला नहीं ले सकेंगे। रेल मंत्रालय ने आज 4 नवंबर को डीआरएम की ये पॉवर छीन ली ही और इससे जुड़ा आदेश जारी हो गया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है।
इससे पहले वर्ष 2015 में डीआरएम को प्लेटफॉर्म टिकट के रेट तय करने की शक्ति दी गई थी। यह शक्ति मेला और रैली इत्यादि ऐसे मौके, जब प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जुटने की संभावना हो तो ऐसे मौकों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दी गई थी। अब रेलवे मिनिस्ट्री ने इसे वापस ले लिया है।
50 रुपये तक महंगा हुआ था प्लेटफॉर्म टिकट
दीवाली और छठ पर भारी भीड़ को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवेज ने कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था, हालांकि अब इसे वापस ले लिया गया है। वहीं साउदर्न रेलवे जोन ने भी एक अक्टूबर को चेन्नई और आस-पास के अहम 8 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है। यह टिकट मूल्य 30 जनवरी 2023 तक प्रभावी रहेगा।
50 का प्लेटफॉर्म टिकट अब 10 रुपये में
नॉर्दर्न रेलवेज जोन में दीवाली और छठ की भीड़ के चलते 14 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट को महंगा किया गया था। जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, जंघई, भदोही, रायबरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, बाराबंकी, शाहगंज और उन्नाव में प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किया गया था। आज इंडियन रेलवे ने इसे घटाकर फिर 10 रुपये कर दिया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।