DUSU Election Results 2024: काफी समय से लंबित दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) चुनाव के लिए मतगणना मतदान के लगभग दो महीने बाद सोमवार (25 नवंबर) को विश्वविद्यालय के 'नॉर्थ कैंपस' में शुरू हुई। डूसू परिणाम चुनाव के एक दिन बाद 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के कारण इसमें देरी हुई। अदालत ने मतगणना पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक कि चुनाव प्रचार के दौरान लगाए गए पोस्टर, होर्डिंग और संपत्तियों को विरूपित करने वाली अन्य सामग्री को हटा नहीं दिया जाता।
छात्रसंघ के चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष पद के लिए 5 और सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनावों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) एवं स्टूडेंट्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है।
अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ऋषभ चौधरी, एनएसयूआई के रौनक खत्री और आइसा की सावी गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह, एनएसयूआई के यश नंदल और आइसा के आयुष मंडल मैदान में हैं।
वहीं, सचिव पद के लिए एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल का मुकाबला एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा और एसएफआई की अनामिका के. से है। जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी के अमन कपासिया का मुकाबला एनएसयूआई के लोकेश चौधरी और एसएफआई की स्नेहा अग्रवाल से है। वर्तमान में छात्रसंघ में अध्यक्ष, संयुक्त सचिव और सचिव के पदों पर आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी का कब्जा है। उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई का कब्जा है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों और विभागों में हुए चुनावों के नतीजे रविवार को घोषित किए गए, जिसमें कुछ कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कुछ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने बढ़त बरकरार रखी है। परिणामों के अनुसार, एबीवीपी ने पांच कॉलेजों में जीत दर्ज की, जबकि एनएसयूआई ने दो कॉलेजों में सभी पदों पर कब्जा कर लिया। इसके अनुसार, शेष कॉलेज में दोनों छात्र संगठनों के उम्मीदवार विभिन्न पदों पर विजयी हुए।
एबीवीपी ने हंसराज कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज (सांध्य), विवेकानंद, अरबिंदो और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में जीत दर्ज की। इसके अलावा, एबीवीपी ने श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज में एक, मिरांडा हाउस में दो, रामजस कॉलेज में चार, लॉ सेंटर में दो, कैंपस लॉ सेंटर में एक, सत्यवती कॉलेज (सुबह की पाली) में दो, सत्यवती कॉलेज (सांध्य) में दो, लक्ष्मीबाई कॉलेज में एक, राजगुरु कॉलेज में आठ, अंबेडकर कॉलेज में चार, महाराजा अग्रसेन कॉलेज में चार, राजधानी कॉलेज में एक, शिवाजी कॉलेज में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में तीन, बीसीएएस भास्कराचार्य कॉलेज में चार और भगिनी निवेदिता कॉलेज में एक सीट जीती।
दूसरी ओर, एनएसयूआई ने अरबिंदो कॉलेज (सांध्य) और श्याम लाल कॉलेज में सभी पदों पर जीत दर्ज की। एनएसयूआई ने भगिनी निवेदिता कॉलेज में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में तीन, मिरांडा हाउस में एक, जाकिर हुसैन कॉलेज (सुबह की पाली) में दो, पीजीडीएवी कॉलेज (सुबह की पाली) में एक, पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) में दो, भास्कराचार्य कॉलेज में दो, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में एक और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एक सीट जीती। डूसू के केंद्रीय पैनल के नतीजे आज यानी सोमवार को शाम तक घोषित किए जाएंगे।