Get App

2000 Notes Ban: '30 सिंतबर के बाद भी लीगल रहेंगे 2000 रुपए के नोट', RBI ने कहा- लोगों को घबराने की जरूरत नहीं

2000 Notes Ban: नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से हटाने के बाद दो हजार रुपए का नोट जारी किया गया था। RBI के आधिकारिक बयान के मुताबिक, नवंबर 2016 में नोटबंदी के उलट 2,000 रुपए का नोट 30 सितंबर तक वैध रहेगा। ये कहा जा रहा था कि दो हजार रुपए के नोट का इस्तेमाल कथित रूप से काला धन जमा करने और काले धन को सफेद बनाने में किया जा रहा था

Shubham Sharmaअपडेटेड May 19, 2023 पर 9:31 PM
2000 Notes Ban: '30 सिंतबर के बाद भी लीगल रहेंगे 2000 रुपए के नोट', RBI ने कहा-  लोगों को घबराने की जरूरत नहीं
30 सिंतबर के बाद भी लीगल रहेंगे 2000 रुपए के नोट (PHOTO- PTI)

2000 Notes Ban: 2000 रुपए के नोट (Rs 2000 Notes), जिन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चलन से वापस लेने का फैसला किया है, वो 30 सिंतबर के बाद भी लीगल टेंडर यानि वैध रहेंगे। केंद्रीय बैंक का मानना ​​है कि बैंकों में इन नोटों को बदलने के लिए लोगों के लिए चार महीने का समय काफी है। चलन में चल रहे 2,000 रुपए के ज्यादातर नोट 30 सितंबर की तय समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आने की उम्मीद है। बैंक ने कहा कि आम जनता को घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

ANI ने RBI की सूत्रों के हवाले से बताया, "2000 रुपए का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। RBI को उम्मीद है कि बैंकों से नोट बदलने के लिए लोगों के लिए 4 महीने का समय काफी है। चलन में चल रहे 2000 रुपए के ज्यादातर नोट 30 सितंबर की तय समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे। ये RBI का एक रुटीन प्रोसेस है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।"

Rs 2000 Notes Ban: पढ़ें अब तक के बड़े अपडेट:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें