2000 Notes Ban: 2000 रुपए के नोट (Rs 2000 Notes), जिन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चलन से वापस लेने का फैसला किया है, वो 30 सिंतबर के बाद भी लीगल टेंडर यानि वैध रहेंगे। केंद्रीय बैंक का मानना है कि बैंकों में इन नोटों को बदलने के लिए लोगों के लिए चार महीने का समय काफी है। चलन में चल रहे 2,000 रुपए के ज्यादातर नोट 30 सितंबर की तय समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आने की उम्मीद है। बैंक ने कहा कि आम जनता को घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।