वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्यों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगी। उन्होंने बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि केंद्र सरकार समय पर टैक्स का बंटवारा और जीएसटी बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करेगी। उन्होंने राज्यों को ऐसी स्कीम पर अमल करने के लिए प्रोत्साहित किया, जहां केंद्र सरकार खास तरह के रिफॉर्म के लिए 50 साल की अवधि तक ब्याज मुक्त लोन देती है।