सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक तीसरी तीमाही में चीन की इकोनॉमी की ग्रोथ रेट (जीडीपी ग्रोथ रेट) 3.9 फीसदी रही है। ये आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं। कल आए चीन के जीडीपी आंकड़े अपने निर्धारित समय से छह दिन बाद प्रकाशित हुए हैं। बता दें की AFP के सर्वे में शामिल एक्सपर्ट्स के पैनल ने अनुमान लगाया था कि तीसरी तिमाही में चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट 2.5 फीसदी रह सकती है।
गौरतलब है कि चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग को तीसरे टर्म के लिए चुनने के लिए होने वाले चुनाव में चीन की पूरी मशीनरी व्यस्त थी ऐसे में चीन में जीडीपी सहित तमाम आर्थिक आंकड़ों को जारी करने में देरी हुई है।
बीजिंग के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (National Bureau of Statistics) ने कहा था कि जारी किए जाने वाले आंकड़ों के लिए कोई कारण या समयसीमा बताए बिना आर्थिक डेटा के रिलीज को "स्थगित" किया जा सकेगा।
उम्मीद थी कि चीन के 2020 के बाद के कुछ आंकड़े देश की अर्थव्यवस्था के कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित होने को कारण कमजोर रहेंगे। लेकिन तीसरी तिमाही में चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट तीसरी तिमाही में 2.5 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 3.9 फीसदी पर रही है।