मैक्रो इकोनॉमिक और जियोपोलिटिकल कारणों से ग्लोबल इकोनॉमी में भारी उथल-पुछल देखने को मिल रही है। इसके अलावा मंदी और स्टैगफ्लेशन की आशंका भी दुनिया भर की बड़ी इकोनॉमीज को परेशान किए हुए हैं। ऐसे में दुनिया के तमाम बड़े सेंट्रल बैंक महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़त कर रहे हैं। तमाम इंटरनेशनल एजेंसियां स्थितियों से निपटने को लिए मिलजुल के कोशिश कर रही हैं। भारतीय इकोनॉामी के ग्रोथ अनुमानों को भी की बार घटाया गया है। इसके बावजूद भारतीय इकोनॉमी के दुनिया की सबसे से तेज ग्रोथ कर रही इकोनॉमी में बने रहने की संभावना है।
विकसित देशों में बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। हालांकि घरेलू इकोनॉमी में महंगाई मैनेजेवल दिख रही है। भारत के अधिकांश हाई-फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर बढ़त दिखा रहे हैं। देश की इकोनॉमी प्री-कोविड लेवल से ऊपर नजर आ रही है। ये देश की इकोनॉमी की मजबूती का संकेत है।
NSE 500 का पिछली चार तिमाहियों का ( वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही तक) का कुल और रोलिंग नेट प्रॉफिट 10 लाख करोड़ रुपए के ऑल-टाइम हाई के छू चुका है। इसके आलावा घाटे में तल रहे सेक्टर भी मुनाफे में आ गए हैं। ब्रॉडर मार्केट की रिटर्न ऑन इक्विटी में भी सुधार देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही निजी और सरकारी बैंकों के असेट क्वालिटी में भी काफी सुधार आया है। इस पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि संवंत 2079 में भारतीय इक्विटी बाजार का आउटपरफार्मेंस जारी रहेगा।
ऐसे में लीडिंग ब्रोकरेजेज का मानना है कि निवेशकों के लिए इस दिवाली एक साल के नजरिए से निवेश के लिए नीचे दिए गए शेयरों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।
Axis Bank: एक्सिस बैंक में कोटक सिक्योरिटीज की 960 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए और ICICI Direct की 970 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इनका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
City Union Bank : सिटी यूनियन बैंक में ICICI Direct की 215 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए और IDBI Capital Markets की 230 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इनका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Computer Age Management Services (CAMS):इस स्टॉक में JM Financial की 3300 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए और GEPL Securities की 3020 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इनका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 27 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
ITC:आईटीसी में JM Financial की 382 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए और Axis Securities की 380 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इनका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Mahindra & Mahindra: एमएंडएम में Kotak Securities की 1500 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इसका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Titan Company: टाइटन में JM Financialकी 3100 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इसका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 17 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Jubilant Foodworks: जुबिलैंट फूडवर्क्स में IDBI Capital की 767 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इसका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 28 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Laurus Labs: लॉरस लैब्स में ICICI DIrect की 675 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इसका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 32 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।