Credit Cards

Trade setup for Muhurat trading: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

21 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 438.89 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 119.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की

अपडेटेड Oct 24, 2022 पर 6:22 AM
Story continues below Advertisement
18000 की स्ट्राइक पर 91.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अहम रजिस्टेंस लेवल का काम कर सकता है

Muhurat trading: 21 अक्टूबर को बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में मुनाफा वसूली हावी हो गई जिसके चलते बाजार ऊपर से फिसलकर बंद हुआ। हालांकि अंत में ये हरे निशान के साथ बंद हुआ। ऐसे में बड़े बैंकों में आई खरीदारी के दम पर बाजार लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59307 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 12 अंकों की बढ़त के साथ 17576 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन यानी 21 अक्टूबर को निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बियरिश कैंडल बनाया था जो किसी स्पिनिंग टॉप पैटर्न की तरह नजर आता है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब 17670 पर स्थित दिन का हाई ऊपर की तरफ काफी अहम होगा। वहीं, 17500-17400 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है।

GEPL Capital के ओंकार पाटिल का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने अपर बेलिंगर बैंडके करीब एक स्पिनिंग टॉप कैंडलिस्टिक पैटर्न बना लिया है। ये इंडेक्स में दिशाहीनता का संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI भी 55 के ऊपर दिख रहा है। इसमें और तेजी भी आ रही है। ये इंडेक्स में तेजी आने के संकेत हैं। चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेटअप से संकेत मिलता है कि निफ्टी में शॉर्ट से मीडियम टर्म में 17770 और उसके बाद 17919 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

21 अक्टूबर को दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयर अंडरपरफार्म करते दिखे थे। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।


बता दें की आज यानी 24 अक्टूबर को दिवाली के शुभ अवसर पर बाजार 1 घंटे के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम को खुलेगा। ऐसे में यहां आपको हम कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आज आपको मुहूर्त ट्रेडिंग में मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17532 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17497 और 17440 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17646 फिर 17681 और 17738 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40465 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 40306 और 40047 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40982 फिर 41142 और 41401 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 91.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अहम रजिस्टेंस लेवल का काम कर सकता है। इसके बाद 18200 पर सबसे ज्यादा 66.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17600 की स्ट्राइक पर 61.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 42.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17700 पर भी 32.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17300 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 61.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अहम सपोर्ट लेवल का काम कर सकता है। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 60.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 50.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 27.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16700 पर भी 18.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17100 पर 9.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17200 और फिर 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

दिवाली से पहले FPI ने दिया झटका, शेयर मार्केट से निकाले 6,000 करोड़ रुपये, जानिए वजह

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें PFC, HDFC, Bharti Airtel, Larsen & Toubro और ICICI Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

21 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 438.89 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 119.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

24 अक्टूबर को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक BHEL F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

19 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 अक्टूबर के कारोबार में 19 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें एक्सिस बैंक, मेट्रोपोलिस, आई़डीएफसी फर्स्ट बैंक के नाम शामिल हैं।

75 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 अक्टूबर के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें एनएमडीसी, क्रॉम्प्टन, आईसीआईसीआई प्रू, रैमको सीमेंट और इंडियामार्ट के नाम शामिल हैं।

55 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 अक्टूबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें बर्जरपेंट, लॉरस लैब और बजाज फाइनेंस के नाम शामिल हैं।

42 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 अक्टूबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें गुजरात गैस, कोफोर्ज, एचडीएफसी एएमसी, लाल पैथलैब और पॉलीकैब के नाम शामिल हैं।

बल्क डील

CSB Bank: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 233 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खुले बाजार से कंपनी में 31.01 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। हालांकि, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने 233.01 रुपये प्रति शेयर भाव पर 32 लाख शेयर बेचे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।