Credit Cards

Cryptocurrency Regulation : सितंबर में G20 के शिखर सम्मेलन से पहले इंडिया के गाइडेंस नोट पर होगी चर्चा

गाइडेंस नोट में अलग-अलग देशों की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी होगी। इसमें IMF, FSB और Bank of International Settlements (BIS) की तरफ से किए गए उपाय भी शामिल होंगे। IMF और FSB को क्रिप्टो एसेट्स के रेगुलेशन के लिए पॉलिसी बनाने के मकसद से व्यापक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है

अपडेटेड Jul 17, 2023 पर 10:34 AM
Story continues below Advertisement
इंडिया क्रिप्टो से जुड़ी चर्चा में सबसे आगे रहा है। यह क्रिप्टो के रेगुलेशन के लिए वैश्विक सहमति बनाना चाहता है। इंडिया की दलील रही है कि क्रिप्टो को रेगुलेट करने के लिए दुनिया के देशों के बीच सहयोग जरूरी है।

G20 नेताओं के सितंबर में होने वाले शिखऱ सम्मेलन से पहले क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर एक अहम चर्चा होने वाली है। इस बैठक में क्रिप्टो पर इंडिया की गाइडेंस रिपोर्ट पर बातचीत हो सकती है। इंडिया को उम्मीद है कि इस बैठक के अच्छे नतीजे आएंगे। इस बैठक में IMF और FSB (Financial Stability Board) की रिपोर्ट्स पर विचार होगा। IMF और FSB को क्रिप्टो एसेट्स के रेगुलेशन के लिए पॉलिसी बनाने के मकसद से व्यापक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है कि G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले IMF-FSB के सिंथेसिस पेपर आ जाएंगे।

दिल्ली में होगा शिखर सम्मेलन

गाइडेंस नोट में अलग-अलग देशों की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी होगी। इसमें IMF, FSB और Bank of International Settlements (BIS) की तरफ से किए गए उपाय भी शामिल होंगे। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इंडिया को उम्मीद है कि नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन में क्रिप्टो को लेकर कोई नतीजा आएगा। इसमें जी20 की इंडिया की अध्यक्षता में प्रस्तावित उपायों से लेकर सदस्य देशों के बीच रोडमैप को लेकर सहमति शामिल हो सकती है।़


यह भी पढ़ें : Hot Stocks : कुछ हफ्तों में शानदार प्रॉफिट चाहते हैं? Hero MotoCorp और सीईएससी के स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

फाइनेंस मिनिस्टर्स की बैठक में क्रिप्टो पर होगी चर्चा

सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, "अगर यह रोडमैप मददगार रहता है तो इस पर G20 की अगली प्रेसिडेंसी की बैठक में विचार हो सकता है। तब अगले कदमों को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है। इसमें रेगुलेशन या टेंप्लेट हो सकता है। अगर टेंप्लेट पर सहमति बनती है तो उसके इंप्लिमेंटेशन और लेजिसलेश से जुड़ी जरूरतें अहम होंगी।" G20 के फाइनेंस मिनिस्टर्स और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स की तीसरी बैठक 17 जुलाई से गांधीनगर में होने जा रही है। इसमें क्रिप्टो पर खास चर्चा होने की उम्मीद है।

क्रिप्टो के रेगुलेशन पर लगातार हो रही है चर्चा

इंडिया क्रिप्टो से जुड़ी चर्चा में सबसे आगे रहा है। यह क्रिप्टो के रेगुलेशन के लिए वैश्विक सहमति बनाना चाहता है। इंडिया की दलील रही है कि क्रिप्टो को रेगुलेट करने के लिए दुनिया के देशों के बीच सहयोग जरूरी है। जी20 देशों के फाइनेंस मिनिस्टर्स और सेंट्रल बैंकों के गवर्नर्स की दूसरी बैठक में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि कुछ सदस्य देशों का मानना है कि क्रिप्टो पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। यह बैठक बेंगलुरु में हुई थी। उससे बाद से अलग-अलग मंचों पर इस बारे में चर्चा होती रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।