G20 नेताओं के सितंबर में होने वाले शिखऱ सम्मेलन से पहले क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर एक अहम चर्चा होने वाली है। इस बैठक में क्रिप्टो पर इंडिया की गाइडेंस रिपोर्ट पर बातचीत हो सकती है। इंडिया को उम्मीद है कि इस बैठक के अच्छे नतीजे आएंगे। इस बैठक में IMF और FSB (Financial Stability Board) की रिपोर्ट्स पर विचार होगा। IMF और FSB को क्रिप्टो एसेट्स के रेगुलेशन के लिए पॉलिसी बनाने के मकसद से व्यापक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है कि G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले IMF-FSB के सिंथेसिस पेपर आ जाएंगे।