ड्रैगन फ्रूट (dragon Fruit) की खेती करने वाले किसानों के लिए हरियाणा सरकार ने शानदार तोहफा दिया है। राज्य में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 1,20,000 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसमें किसान 10 एकड़ में ड्रैगन की खेती के लिए सब्सिडी ले सकते हैं। बता दें कि ड्रैगन की खेती भारत में बहुत कम होती है। लिहाजा हरियाणा राज्य सरकार ने ड्रैगन की खेती को प्रोत्साहित कर रही है।
कृषि और कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा (Sumita Misra) के मुताबिक, ड्रैगन की खेती को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल ग्रांट स्कीम (special grant scheme) लागू की गई है। ड्रैगन की खेती करने वाले किसानों को 120,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब आर्थिक मदद की जाएगी। इसमें से प्रति एकड़ 70,000 रुपये ट्रेलिसिंग सिस्टम या जाफरी-जाली प्रणाली की व्यवस्था के लिए और 50,000 रुपये ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाने के लिए दिए जा रहे हैं।
ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए इस तरह की योजना शुरू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। किसान हरियाणा राज्य सरकार की बागवानी विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें पहले साल 30,000 रुपये, दूसरे साल 10,000 रुपये और तीसरे साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे। अगर आप 10 एकड़ में ड्रैगन की खेती करने जा रहे हैं तो राज्य सरकार से 1.20 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। मिश्रा के मुताबिक, इस योजना के तहत एक किसान 10 एकड़ में ड्रैगन की खेती करने के लिए आर्थिक लाभ ले सकते हैं। इसके लिए किसानों को मेरी पसल-मेरा ब्योरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इस योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ (first come, first serve) के आधार पर मिलेगा। किसान बागवानी विभाग की वेबसाइट http://hortnet.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि ड्रैगन फ्रूट की बाजार में काफी डिमांड है। जिससे किसान इस फल की खेती के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट किसानों की आर्थिक सेहत भी सुधार सकता है।