Manufacturing PMI for January: भारत के मैन्यूफैक्चरिंग में जनवरी में सुधार के संकेत देखने को मिले हैं। पिछले महीने में 12 महीने के निचले स्तर तक गिरने के बाद इस सेक्टर की साल की शुरुआत अच्छी रही। 3 फरवरी को प्राइवेट सेक्टर के सर्वेक्षण के नतीजे जारी किये गये हैं। जिससे ये जानकारी सामने आई है। एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (HSBC India Manufacturing Purchasing Managers' Index) जनवरी में छह महीने के उच्चतम स्तर 57.7 पर पहुंच गया। जबकि पिछले महीने में यह 56.4 के स्तर पर रहा था।