भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI or Foreign Direct Investment ) का आंकड़ा अप्रैल 2000 से सितंबर 2024 के दौरान 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है। इससे भारत वैश्विक स्तर पर एक सुरक्षित और प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में एस्टेबिलिश हुआ है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (DPIIT) के आंकड़ों के अनुसार इक्विटी, रीइनवेस्टेड अर्निंग्स और अन्य कैपिटल समेत FDI की कुल राशि अप्रैल 2000 से लेकर सितंबर 2024 के दौरान 1,033.40 अरब अमेरिकी डॉलर रही।