Get App

भारत में FDI का आंकड़ा 1000 अरब डॉलर के पार, इस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश

यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत एक आकर्षक और इनवेस्टर-फ्रेंडली डेस्टिनेशन बना रहे, निरंतर FDI पॉलिसी का रिव्यू करती है। साथ ही स्टेकहोल्डर्स के साथ गहन चर्चा के बाद समय-समय पर इसमें बदलाव करती है। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, भारत अभी भी पसंदीदा निवेश गंतव्य है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 1:48 PM
भारत में FDI का आंकड़ा 1000 अरब डॉलर के पार, इस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश
2014 से भारत ने 667.4 अरब अमेरिकी डॉलर का कुल FDI फ्लो आकर्षित किया है।

भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI or Foreign Direct Investment ) का आंकड़ा अप्रैल 2000 से सितंबर 2024 के दौरान 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है। इससे भारत वैश्विक स्तर पर एक सुरक्षित और प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में एस्टेबिलिश हुआ है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (DPIIT) के आंकड़ों के अनुसार इक्विटी, रीइनवेस्टेड अर्निंग्स और अन्य कैपिटल समेत FDI की कुल राशि अप्रैल 2000 से लेकर सितंबर 2024 के दौरान 1,033.40 अरब अमेरिकी डॉलर रही।

आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 25 प्रतिशत FDI मॉरीशस रूट से आया। इसके बाद सिंगापुर (24 प्रतिशत), अमेरिका (10 प्रतिशत), नीदरलैंड (7 प्रतिशत), जापान (6 प्रतिशत), ब्रिटेन (5 प्रतिशत), यूएई (3 प्रतिशत) और केमैन आइलैंड्स, जर्मनी और साइप्रस की हिस्सेदारी रही।

किन सेक्टर्स में आया सबसे ज्यादा FDI

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2000 से लेकर सितंबर 2024 के दौरान भारत को मॉरीशस से 177.18 अरब अमेरिकी डॉलर, सिंगापुर से 167.47 अरब अमेरिकी डॉलर और अमेरिका से 67.8 अरब अमेरिकी डॉलर का FDI हासिल हुआ। इनमें से ज्यादातर निवेश सर्विस सेक्टर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, टेलिकम्युनिकेशंस, ट्रेडिंग, कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट, ऑटोमोबाइल, केमिकल और फार्मा सेक्टर में आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें