मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत का ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) 8.4 पर्सेंट की दर से बढ़ा है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से इस आंकड़ों की तुलना करें, तो जीडीपी ग्रोथ बेहतर हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कोरोना महामरी के चलते GDP ग्रोथ में 7.4 पर्सेंट की कमी देखी गई थी।