Get App

GDP Growth: देश की अर्थव्यवस्था में सुधार, दूसरी तिमाही में 8.4% बढ़ी भारत की जीडीपी

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ में 7.4 पर्सेंट की कमी देखी गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2021 पर 6:21 PM
GDP Growth: देश की अर्थव्यवस्था में सुधार, दूसरी तिमाही में 8.4% बढ़ी भारत की जीडीपी
दूसरी तिमाही में 8.4% बढ़ी GDP

मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत का ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) 8.4 पर्सेंट की दर से बढ़ा है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से इस आंकड़ों की तुलना करें, तो जीडीपी ग्रोथ बेहतर हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कोरोना महामरी के चलते GDP ग्रोथ में 7.4 पर्सेंट की कमी देखी गई थी।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में लो बेस इफेक्ट के चलते जीडीपी ग्रोथ रेट 20.1 पर्सेंट रहा था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) 8.5 पर्सेंट बढ़ा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसमें 7.3 पर्सेंट की निगेटिव ग्रोथ देखी गई थी। वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के, GVA में 18.8 पर्सेंट की तेज बढ़ोतरी देखी गई थी।

सांख्यिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कॉन्सटैंट (2011-12) प्राइस पर वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में GDP के 35.73 लाख करोड़ रुपये के होने का अनुमान है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 32.97 लाख करोड़ रुपये था। यह दूसरी तिमाही में GDP में 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है, जबकि इसके उलट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में जीडीपी में 7.4 पर्सेंट का संकचुन देखा गया था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें