प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आज का भारत आतंकी हमलों पर चुप नहीं बैठता, बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक, हवाई हमलों और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों के जरिए दुश्मनों को करारा जवाब देता है। पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में ये बातें रखीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और रुकने के मूड में नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, “2014 से पहले अक्सर यह चर्चा होती थी कि भारत वैश्विक चुनौतियों और नीतिगत अड़चनों से कैसे निपटेगा, लेकिन पिछले 11 सालों में देश ने हर बाधा को पार कर लिया है। आज भारत दुनिया में एक आत्मविश्वासी और मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा है।”
पीएम मोदी ने कही ये बात
भारत के आर्थिक बदलाव पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश अब “नाजुक पांच” की लिस्ट से निकलकर दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन भारत की मजबूत नीतियों और जनता की मेहनत का नतीजा है। प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी के समय देश की मजबूती को भी याद किया और कहा कि भारत ने अपनी तेज रिकवरी से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। पीएम मोदी ने कहा, “कोविड के दौरान जब दुनिया को शक था कि भारत इस संकट से कैसे उबरेगा, हमने सबकी उम्मीदों को गलत साबित किया। आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन चुका है और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।”
तेजी से बढ़ रही है भारत की अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, दुनिया के कई देशों में जब युद्ध और संघर्ष की खबरें सुर्खियों में हैं, तब भी भारत अपनी मजबूत आर्थिक नींव के सहारे लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर और मजबूत बनी हुई है। पिछले तीन वर्षों में भारत की औसत विकास दर 7.8% रही है, जो दुनिया में सबसे तेज मानी जा रही है। इसके साथ ही, देश के व्यापारिक निर्यात में भी 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि भारत अब वैश्विक अर्थव्यवस्था का भरोसेमंद इंजन बन चुका है और आने वाले वर्षों में इसकी रफ्तार और तेज होगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।