GDP Growth Forecast: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने चालू वित्त वर्ष 2025 में भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है। एसबीआई का अनुमान नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के भी जीडीपी ग्रोथ अनुमान से कम है। एसबीआई ने इस वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी के 6.3 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान लगाया है, जबकि NSO का अनुमान 6.4 फीसदी है। एसबीआई ने लेंडिंग और मैनुफैक्चरिंग में सुस्ती जैसी इकोनॉमिक चुनौतियों के चलते विकास दर के अपने अनुमान में कटौती की है। इसके पहले 7 जनवरी को भारत सरकार ने अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया।