Get App

GDP Growth Forecast: SBI ने भारत के ग्रोथ रेट अनुमान में की कटौती, FY25 में 6.3% रह सकती है विकास दर

India GDP: NSO के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक भारत की GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 फीसदी रहेगी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानति विकास दर का यह आंकड़ा पिछले चार साल का निचला स्तर है। FY25 की पहली तिमाही में 6.7 फीसदी की ग्रोथ के बाद दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था उम्मीद से कम 5.4 फीसदी की दर से बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 5:01 PM
GDP Growth Forecast: SBI ने भारत के ग्रोथ रेट अनुमान में की कटौती, FY25 में 6.3% रह सकती है विकास दर
GDP Growth Forecast: एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2025 में भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है।

GDP Growth Forecast: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने चालू वित्त वर्ष 2025 में भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है। एसबीआई का अनुमान नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के भी जीडीपी ग्रोथ अनुमान से कम है। एसबीआई ने इस वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी के 6.3 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान लगाया है, जबकि NSO का अनुमान 6.4 फीसदी है। एसबीआई ने लेंडिंग और मैनुफैक्चरिंग में सुस्ती जैसी इकोनॉमिक चुनौतियों के चलते विकास दर के अपने अनुमान में कटौती की है। इसके पहले 7 जनवरी को भारत सरकार ने अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया।

SBI GDP पूर्वानुमान रिपोर्ट में क्या कहा?

SBI ने अपनी GDP पूर्वानुमान रिपोर्ट में कहा, "ऐतिहासिक रूप से RBI के अनुमान और NSO के अनुमान के बीच का अंतर हमेशा 20-30 बेसिस प्वाइंट के दायरे में रहता है, इसलिए वित्त वर्ष 2025 के लिए 6.4 फीसदी का अनुमान उम्मीद के मुताबिक और उचित है। हालांकि, हमारा मानना है कि वित्त वर्ष 2025 में GDP ग्रोथ रेट लगभग 6.3 फीसदी रह सकती है, जिसमें और गिरावट की आशंका है।" बता दें कि SBI का GDP ग्रोथ रेट अनुमान RBI के 6.6 फीसदी के अनुमान से भी कम है।

NSO के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक भारत की GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 फीसदी रहेगी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानति विकास दर का यह आंकड़ा पिछले चार साल का निचला स्तर है। बता दें कि FY25 की पहली तिमाही में 6.7 फीसदी की ग्रोथ के बाद दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था उम्मीद से कम 5.4 फीसदी की दर से बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें