इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-RA) को उम्मीद है कि मार्च तिमाही में देश की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट्स (GDP) की वृद्धि दर 6.7 फीसदी रहेगी। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में यह लगभग 6.9-7 फीसदी रह सकती है। रेटिंग एजेंसी के प्रमुख अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने यह अनुमान जताया है। सरकार चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि के शुरुआती अनुमान 31 मई को जारी करेगी।