India Goods Exports FY 2021-22: कोरोना काल के बीच भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रिकॉर्ड 418 अरब डॉलर के सामान का निर्यात (Export) किया है। इस निर्यात लक्ष्य को हासिल करने में पेट्रोलियम प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग सामान, जेम्स-ज्वैलरी, केमिकल और दवाओं के निर्यात में हुई भारी इजाफे का अहम योगदान रहा है।
