Get App

IIP Data: भारत के लिए आई खुशखबरी! मार्च में Industrial Production में इजाफा, इतना हुआ आंकड़ा

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक या आईआईपी का उपयोग इकॉनोमी के विभिन्न क्षेत्रों में विनिर्माण गतिविधि को मापने के लिए किया जाता है आईआईपी संदर्भ अवधि की तुलना में समीक्षाधीन अवधि के लिए औद्योगिक उत्पादन की मात्रा को मापता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2024 पर 6:33 PM
IIP Data: भारत के लिए आई खुशखबरी! मार्च में Industrial Production में इजाफा, इतना हुआ आंकड़ा
देश के Industrial Production में इजाफा देखने को मिला है।

देश की अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए कई प्रकार के सेक्टर्स काफी मायने रखते हैं। वहीं किन सेक्टर्स में ग्रोथ देखने को मिल रही है और किन सेक्टर्स में ग्रोथ नहीं हो रही है, इसको मापने के लिए कई तरह के आंकड़ों पर भी ध्यान रखना पड़ता है। वहीं अब औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़े सामने आ गए हैं। इसमें ग्रोथ देखने को मिली है।

Index of Industrial Production

सरकार ने 10 मई को मार्च 2024 के लिए IIP (Index of Industrial Production) डेटा की घोषणा की। इस दौरान देश के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मार्च में Industrial Production में इजाफा देखने को मिला है। समीक्षाधीन अवधि के लिए IIP वृद्धि दर 4.9% रही। CNBC-TV18 पोल के अनुसार सूचकांक 5.42% पर आने की उम्मीद थी, जबकि फरवरी में 5.7% की वृद्धि हुई थी, और एक साल पहले की अवधि में 1.1% की वृद्धि हुई थी। सर्वे में विकास दर 4.5% से 6.8% के बीच रहने का अनुमान लगाया गया।

इकॉनोमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें