केंद्र सरकार 20 दिसंबर को कमर्शियल कोयला खदानों के लिए 9वें राउंड की नीलामी शुरू करेगी। कोयला मंत्रालय ने बताया कि इस राउंड में कुल 26 कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी। 3 कोयला खदानों को कोल माइंस (स्पेशल प्रोविजंस) एक्ट 2015 के तहत नीलामी के लिए पेश किया जाएगा, जबकि 23 खदानों की नीलामी माइंस एंड मिनरल्स (डिवेलपमेंट एंड रेगुलेशन) एक्ट 1957 के तहत की जाएगी। जिन 26 कोयला खदानों की नीलामी की जानी है, इनमें से 12 मध्य प्रदेश में हैं, जबकि 8 छत्तीसगढ़, 5 झारखंड और 1 तेलंगाना में है।