GST collections: देश के ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन में जुलाई 2024 में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई। यह 10.3 फीसदी बढ़कर 1,82,075 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले महीने जीएसटी कलेक्शन के जरिए सरकार के खजाने में 1.74 लाख करोड़ रुपये आए थे। भारत सरकार ने ये आंकड़े आज 1 अगस्त को जारी किए हैं। रिफंड के हिसाब से जुलाई 2024 के लिए नेट जीएसटी रेवेन्यू 1,44,897 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 14.4 फीसदी अधिक है।