India GDP : भारी बारिश और कमजोर कॉर्पोरेट परफॉर्मेंस के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 6.5 प्रतिशत रहने के आसार हैं। डोमेस्टिक रेटिंग एजेंसी इक्रा ने आज बुधवार को यह बात कही। हालांकि, इक्रा ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही (अक्टूबर 2024-मार्च 2025) में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद के बीच पूरे वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर का अनुमान सात फीसदी पर बरकरार रखा है। यह अनुमान और टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब शहरी मांग में कमी जैसे अनेक फैक्टर्स के कारण ग्रोथ में मंदी की चिंताएं हैं।