उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बेटे ने अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ ऐसी डरावनी वारदात की, जिसने सभी को हैरान कर दिया। बीमा के पैसों के लिए इस बेटे ने अपने पिता, मां और पत्नी की हत्या की साजिश रची। उसने पहले इन सभी के करोड़ों रुपए के बीमा कराए और फिर एक-एक करके उनकी मौत की योजना बनाई। इस मामले में पुलिस ने बेटे विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और जांच आगे बढ़ रही है।