इंडियन इकोनॉमी (Indina Economy) 2040 तक 20 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी। चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर V Anantha Naveswaran ने यह अनुमान जताया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि पांच साल में 5 लाख करोड़ डॉलर की होने के बाद अगर हर 7 साल में जीडीपी दोगुनी होती है तो यह दो दशक में 20 लाख करोड़ डॉल की हो जाएगी। अभी करेंट प्राइसेज पर इंडियन इकोनॉमी 3 लाख करोड़ डॉलर से थोड़ी ज्यादा है।