इंटरग्लोबल एविएशन (InterGloble Aviation) के स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने 15 अप्रैल को शेल इंडिया (Shell India) के पूर्व हेड विक्रम सिंह मेहता (Vikram Singh Mehta) और पूर्व एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ (B.S. Dhanoa)(सेवानिवृत्त) को कंपनी का स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक (Independent Non-Executive Directors) के रूप में नियुक्त किया है।