Credit Cards

MAY WPI DATA : मई में थोक महंगाई में बढ़त, अप्रैल के 15.08% से बढ़कर 15.88% पर आई

मार्च की संशोधित थोक महंगाई (WPI)14.55 फीसदी से बढ़कर 14.63 फीसदी रही है। मई में कोर WPI अप्रैल के 11 फीसदी से घटकर 10.5 फीसदी पर रही है

अपडेटेड Jun 14, 2022 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
मई में सब्जियों की थोक महंगाई अप्रैल के 23.24 फीसदी से बढ़कर 56.36 फीसदी पर रही है

MAY WPI DATA: मई में थोक महंगाई में बढ़त देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर मई में थोक महंगाी दर (WPI)15.08 फीसदी से बढ़कर 15.88 फीसदी पर आ गई है। जबकि इसके 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।

मई 2022 में खाने-पीनें की चीजों की थोक महंगाई अप्रैल के 8.88 फीसदी से बढ़कर 10.89 फीसदी पर आ गई है। वहीं, इसी अवधि में फ्यूल एंड पावर WPI अप्रैल के 38.66 फीसदी से बढ़कर 40.62 फीसदी पर आ गई है।

मई में खाद्य तेल की थोक महंगाई अप्रैल के 15.05 फीसदी से घटकर 11.41 फीसदी पर आ गई है। वहीं, आलू की थोक महंगाई अप्रैल के 19.84 फीसदी से बढ़कर 24.83 फीसदी पर रही है। वहीं, इसी अवधि में प्याज की थोक महंगाई अप्रैल के -4.02 फीसदी से घटकर -20.40 फीसदी पर आ गई है।


मई में सब्जियों की थोक महंगाई अप्रैल के 23.24 फीसदी से बढ़कर 56.36 फीसदी पर रही है। जबकि अंडे, मांस की थोक महंगाई अप्रैल के 4.50 फीसदी से बढ़कर 7.78 फीसदी पर आ गई है।

बता दें कि मार्च की संशोधित थोक महंगाई (WPI)14.55 फीसदी से बढ़कर 14.63 फीसदी रही है। मई में कोर WPI अप्रैल के 11 फीसदी से घटकर 10.5 फीसदी पर रही है।

बता दें कि अभी कल ही आए मई में रिटेल महंगाई के आंकड़े थोड़े राहत भरे रहे थे। मई में रिटेल महंगाई 7.79 फीसदी से घटकर 7.04 फीसदी पर पहुंच गई है। हालांकि अभी भी ये 7 फीसदी के ऊपर ही बनी हुई है। खाने-पीने की चीजों की रिटेल महंगाई में भी राहत देखने को मिली है। मंथली आधार पर रिटेल फूड इन्फ्लेशन 8.38 फीसदी से घटकर 7.97 फीसदी पर पहुंच गया। दालों की रिटेल महंगाई निगेटिव (-)4.2% पर पहुंच गई है। हालांकि वेजिटेबल की रिटेल महंगाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सब्जियों की रिटेल महंगाई 15.41 फीसदी से बढ़कर 18.26 फीसदी रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।