यूनियन पावर एंड न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर आरके सिंह ने मनीकंट्रोल को बताया है कि भारत सरकार देश की जलविद्युत क्षमता को दोगुना करने की योजना पर काम कर रही है। मनीकंट्रोल के पॉलिसी नेक्स्ट समिट में बोलते हुए आरके सिंह ने कहा कि इससे भारत की जलविद्युत क्षमता 47,000 मेगावाट (मेगावाट) से बढ़कर कम से कम 90,000 (मेगावाट) हो जाएगी। उन्होंने कहा, "जब मैं इसमें इस मंत्रालय में शामिल हुआ तो भारत की जलविद्युत उत्पादन क्षमता मरणासन्न स्थिति में थी। इसमें कोई ग्रोथ नहीं दिख रही थी। हमने इसे फिर से शुरू किया। अब हमारे पास लगभग 47,000 मेगावाट की स्थापित जलविद्युत उत्पादन क्षमता है।"