देश में फिलहाल लोकसभा चुनाव का मौहाल बना हुआ है। लोकसभा चुनाव के चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है। वहीं अभी तीन चरणों के लिए मतदान होना बाकी है। इस बीच लोगों की नजरें देश की अर्थव्यवस्था पर भी बनी हुई है। लोग अर्थव्यवस्था के लिए एक स्थिर सरकार की मांग कर रहे हैं। इस बीच रेटिंग एजेंसियां भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अपने अनुमान सामने रख रही है। वहीं अब मूडीज रेटिंग्स की ओर से देश की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ को लेकर अनुमान लगाया गया है।
