पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को सोमवार को ट्विटर (Twitter) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (chief executive officer (CEO) नियुक्त किए जाने के बाद वैश्विक तकनीकी क्षेत्र में भारतीय प्रतिभाओं की बहुत ही खास और जोरदार उपस्थिति के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है। इस बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दुनिया की शीर्ष तकनीकी कंपनियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारतीय मूल के व्यक्तियों की प्रशंसा करते हुए इसे “Indian CEO virus” (भारतीय सीईओ वायरस) करार दिया है।
“यह एक ऐसी महामारी है जिसके भारत में उत्पन्न होने के लिए हम खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं। यह भारतीय सीईओ वायरस है… इसके खिलाफ कोई वैक्सीन नहीं है, ” महिंद्रा ने ऐसा ट्वीट किया है।
आनंद महिंद्रा Google, Microsoft, Adobe और IBM जैसी दुनिया की कुछ शीर्ष तकनीकी कंपनियों का नेतृत्व करने वाले भारतीय मूल के व्यक्तियों पर एक ट्वीट का जवाब देते हुए ये ट्वीट किया।
भारत में जन्में पराग अग्रवाल ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें गूगल-पैरेंट अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बाद एक प्रमुख अमेरिकी टेक फर्म का नेतृत्व करने के लिए कमान सौंपी गई है।
सीईओ पैट्रिक कॉलिसन ने ट्वीट किया “Google, Microsoft, Adobe, IBM, Palo Alto Networks और अब Twitter भारत में पले-बढ़े CEO द्वारा चलाए जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारतीयों की आश्चर्यजनक सफलता और अमेरिका द्वारा प्रवासी नागरिकों को बार-बार ऐसे अवसर देते हुए देखना अद्भुत है। (Congrats, @paraga!), ”
अमेरिका में भारतीय प्रतिभाओं पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट इसी ट्वीट के जवाब में था। बता दें कि कि शांतनु नारायण Adobe के सीईओ हैं और अरविंद कृष्ण IBM का नेतृत्व करते हैं।
अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने भी अमेरिका में भारतीय प्रतिभाओं को न्योता दिया है। टेस्ला के बॉस ने ट्वीट किया "भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को बहुत फायदा होता है!"
सोशल मीडिया दिग्गज Twitter के सह-संस्थापक जैक डोर्सी (Jack Dorsey) द्वारा कंपनी छोड़ने की घोषणा के बाद अग्रवाल ने ट्विटर के नए प्रमुख के रूप में पदभार संभाला है।
सीईओ के रूप में Dorsey की जगह लेने से पहले पराग अग्रवाल ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे। Dorsey ने कहा कि वे ट्रांजिशन में मदद करने के लिए मई तक बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे।
बता दें कि अग्रवाल ने 2011 में Twitter के साथ काम करना शुरू किया और अक्टूबर 2017 से चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं, जहां वे network's technical strategy संभालते थे।
उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी और बॉम्बे IIT (Indian Institute of Technology in Bombay) से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली है।