पंजाब और हरियाणा में खेतों में पराली जलाए जाने का असर दिल्ली-NCR की हवाओं पर पड़ता है। पराली जलाने (Stubble Burning) के कारण हवा में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पराली सड़क बनाने की टेक्नोलॉजी लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी 2-3 महीने में आ जाएगी। जिसमें ट्रैक्टर में मशीन लगाकर खेत में पराली का इस्तेमाल बायो-बिटुमन (Bio-Bitumen) बनाने में किया जाएगा। बायो-बिटुमेन का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए पराली की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।