भारत के सरकारी बैंकों ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 3.66 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को राइट ऑफ (Write-Off) कर दिया। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 5 अक्टूबर को मनीकंट्रोल द्वारा दायर किए गए आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी है। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक इन बैंकों ने इस दौरान सिर्फ 1.9 लाख करोड़ रुपये की वसूली की है। इसका मतलब है कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में पब्लिक सेक्टर के सभी बैंकों द्वारा राइट ऑफ गया कर्ज रिकवर की गई कुल रकम से अधिक है।