Get App

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, इनफ्लेशन पीक पर पहुंच चुका है, इसे 4% पर लाने की कोशिश करेंगे

RBI Governor Shaktikanta Das ने कहा कि कीमतों में वृद्धि पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक हर डेटा पर नजर रख रहा है। इस मामले में आत्मसंतुष्ट (Complacency) होने की कोई गुंजाइश नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 4:38 PM
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, इनफ्लेशन पीक पर पहुंच चुका है, इसे 4% पर लाने की कोशिश करेंगे
RBI ने पिछले कुछ महीनों से इनफ्लेशन को कंट्रोल में करने पर अपना फोकस किया है। वह मई से अब तक रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़ा चुका है।

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में इनफ्लेशन अपने उच्चतम स्तर (Peak) पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैक दो साल के अंदर इसे 4 फीसदी पर लाने का टारगेट तय करेगा।

केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने मंगलवार (23 अगस्त) को टीवी चैनल ईटी नाउ के साथ बातचीत में कहा कि कीमतों में वृद्धि पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक हर डेटा पर नजर रख रहा है।  इस मामले में आत्मसंतुष्ट (Complacency) होने की कोई गुंजाइश नहीं है।

यह भी पढ़ें : संसद की समिति डेटा प्राइवेसी के बारे में IRCTC से पूछेगी सवाल

RBI ने पिछले कुछ महीनों से इनफ्लेशन को कंट्रोल में करने पर अपना फोकस किया है। वह मई से अब तक रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़ा चुका है। मई में उसने रेपो रेट में 0.40 फीसदी वृद्धि की थी। फिर, जून और जुलाई में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की। फिलहाल वह इनफ्लेशन को 2-6 फीसदी के अंदर लाना चाहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें