RBI Monetary Policy Live Updates: रिजर्व बैंक (RBI) ने इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है। इसका ऐलान आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 7 दिसंबर (बुधवार) को सुबह 10 बजे किया। केंद्रीय बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) का मानना है कि अभी महंगाई को काबू में करने की कोशिश जारी रखना जरूरी है। RBI ने रेपो रेट में 35 बेसिस अंक का इजाफा किया है। अभी तक रेपो रेट 5.90% था, जो अब बढ़कर 6.25% पर पहुंच गया है। मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के 6 सदस्यों में से 4 ने रेपो रेट 35 बेसिस अंक बढ़ाने प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया। इस साल मई से रिजर्व बैंक का फोकस इनफ्लेशन को काबू में करने पर रहा है। यही वजह है कि वह मई से अब तक इंटरेस्ट रेट पांच बार बढ़ा चुका है। RBI ने इस साल अब तक रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है।